
- कांग्रेसियों ने डीपार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 6 घंटे उपवास रख सरकार के खिलाफ दिया धरना
रोहतक : भाजपा द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी करने के विरोध में कांग्रेसियों ने मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के तहत रविवार को डी पार्क स्थित महात्मा गांधी पार्क में उपवास रख धरना देकर विरोध प्रकट किया। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी इस विरोध धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला बल्कि योजना ही बदल डाली है। सरकार ने दलित एवं पिछडों का हक मारा है। मनरेगा से पिछडो और दलितों को लाभ होता था, सरकार ने उनके पेट पर लात मारने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के प्रारूप बदलने का देशभर में डटकर विरोध कर रही है और सरकार को उसका फैसला बदलने पर कांग्रेस भाजपा को मजबूर कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के लक्ष्य पर कुठाराघात किया है, जिसे देश की जनता किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई मनरेगा योजना महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अभियान को आगे बढ़ाने वाली थी। इसमें मांग के आधार पर बजट का दिया जाता था, यानी मनरेगा कानून में बजट की कोई सीमा नहीं थी।
तमाम राज्यों और जिलों में जितने भी लोग काम मांगते थे, उन्हें काम देना होता था। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि उन तमाम मजदूरों को भुगतान के लिए बजट जारी करे। लेकिन अब उस बजट से भी हाथ खींचते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों पर 40 प्रतिशत का बोझ डाल दिया। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, शंकुतला खटक, बलराम दांगी, शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप केड़ी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान सिंह रंगा, निर्मल बल्हारा, सुभाष बतरा, चक्रवर्ती शर्मा, संत कुमार, ममता रानी, संगीता सहरावत, मुकेश श्योराण, सूरजमल किलोई, धनपति हुड्डा, गीता भारती, बलराज भल्ले, विजय गोयल, कदम सिंह अहलावत, जितेन्द्र वाल्मीकि, महावीर मलिक, मेयर सिंह टाइगर, राजेन्द्र फौगाट, दयापाल, नरेश ढाका, देवी सिंह देशवाल, बलजीत राणा, आरएस गौतम, गुलशन डंग, पंकज कपूर, संजय दलाल, गौतम बतरा सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।














