Prayagraj : कलेक्टर साहब! करोड़ों की लागत वाली चौरा घाट सड़क में घटिया निर्माण, एक बरसात भी नहीं झेल पाएगी

  • गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, उच्चाधिकारियों से टीम गठन कर जांच की मांग

Koraon, Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील से लगे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के अंतर्गत यूपी-एमपी को जोड़ने वाला चौरा घाट पर करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। लेकिन उक्त निर्माण कार्य में स्थानीय नदियों से ठेकेदार बालू मंगवाकर आरसीसी की ढलाई कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, जंगल से बड़े-बड़े पत्थरों की चट्टानें निकालकर पास में बनाए गए कैंप में ले जाकर गिट्टी तोड़ने वाली मशीनों द्वारा तोड़ा जा रहा है और उसी पत्थर की गिट्टी को आरसीसी ढलाई में उपयोग किया जा रहा है। काली टिकाऊ गिट्टी और अच्छी बालू न डालकर पैसा बचाकर जेब भरी जा रही है।

मानक के अनुसार सीमेंट, सरिया, कुटाई आदि का पालन न करके पीडब्ल्यूडी के एसडीओ की मिलीभगत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

इस तरह घटिया निर्माण कराने को लेकर कुछ दिन पहले बारी खुर्द गांव के दिलीप सिंह, कमांडो अरूण गौतम की अगुवाई में नाराजगी जाहिर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला गया और उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया। लेकिन ठेकेदार की ऊँची पकड़ होने के कारण कोई अधिकारी जांच या कार्यवाही करने से कतरा रहा है। यदि कोई शिकायत करता है तो उस पर दबाव बनाया जाता है।

जिस तरह घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है, यह सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाएगी और लाखों, करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाएंगे। इस मामले में कलेक्टर रीवा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें