
Farrukhabad : फर्रुखाबाद में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में हथियापुर के पास एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा अजब सिंह ने बताया कि रविवार को ट्रैकमैन संजीव कुमार ट्रैक की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मऊ दरवाजा के हथियापुर के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मऊदरवाजा थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मऊदरवाजा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की। मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।










