Jalaun : साइबर धोखाधड़ी का शिकार बनी महिला को वापस मिले रुपये, चेहरे पर लौटी मुस्कान

Jalaun : जालौन जनपद में साइबर धोखाधड़ी की शिकार एक महिला को पुलिस की तत्परता से पूरी राशि वापस मिल गई, जिससे उसके चेहरे पर राहत और खुशी साफ नजर आई। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा एवं थाना नदीगांव निवासी छाया प्रजापति से बीते दिनों साइबर ठगों ने “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर 14 हजार 500 रुपये उनके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने 31 दिसंबर 2025 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, साथ ही थाना नदीगांव में भी इसकी जानकारी दी।

शिकायत मिलते ही साइबर सेल और थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य तकनीकी तथ्यों का विश्लेषण किया। प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के चलते साइबर टीम ने पूरी ठगी की रकम 14 हजार 500 रुपये पीड़िता के खाते में वापस करा दी।

राशि वापस मिलने के बाद छाया प्रजापति के चेहरे पर खुशी साफ झलकती नजर आई। उन्होंने थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम का आभार जताते हुए उनकी सराहना की। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों के मामलों में समय रहते शिकायत दर्ज कराना बेहद जरूरी है, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत दिलाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें