Jalaun : चोरी की साजिश नाकाम, वारदात से पहले ही चार बदमाश गिरफ्तार

Jalaun : जालौन जनपद के थाना नदीगांव पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे नगर पंचायत नदीगांव के सुभाष तिराहा स्थित बेसमेंट की दुकान संख्या–6 में चोरी की योजना बना रहे थे।

थाना नदीगांव पुलिस द्वारा रविवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सुभाष तिराहा क्षेत्र की एक दुकान में चोरी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह, संदीप सिंह, कांस्टेबल नीतेश कुमार, शैलेश यादव और देवेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामगोपाल चौहान पुत्र अहिवरन (23 वर्ष), सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र माखन सिंह (22 वर्ष), आशीष राजावत पुत्र राजवीर सिंह (24 वर्ष) और बेद प्रकाश जादौन पुत्र वृजेंद्र जादौन (22 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपी जनपद भिंड (मध्य प्रदेश) के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल (.32 बोर), तीन मैगजीन, चार जिंदा कारतूस (.32 बोर), एक देशी तमंचा (12 बोर), दो जिंदा कारतूस (12 बोर) के अलावा छुरा, कटर, प्लास, सब्बल और पेंचकस बरामद किए हैं। इसके साथ ही मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एमपी 30 जेडएफ 6843) भी बरामद हुई, जिसे कागजात न दिखा पाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 07/2026 धारा 313 बीएनएस तथा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें