Basti : मनरेगा बचाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने उपवास कर दिया संदेश

Basti : काम के अधिकार की रक्षा के लिये कांग्रेस ‘ मनरेगा बचाओ संग्राम’ का राष्ट्रव्यापी अभियान रविवार को भी जारी रहा। पार्टी नेताओं , कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उपवास कर मनरेगा बचाने का संदेश दिया। उपवास कार्यक्रम के बाद शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डा.वाहिद अली सिद्दीकी, संदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्रा अलीम अख्तर आदि ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर भाजपा की सरकार ने जो नया कानून वीबीजीआरएएमजी कानून लागू किया है उसने काम के अधिकार की वैधानिक गारंटी समाप्त कर दिया है।

मनरेगा ग्रामीण आजीविका का महत्वपूर्ण रीढ था किन्तु भाजपा ने उसके मूल चेतना पर हमला कर नये कानून में काम के अधिकार को समाप्त कर दिया है। इससे मनरेगा मजदूरों के अस्तित्व के साथ ही उनके कार्य करने के अधिकार पर खतरा मड़रा रहा है। कांग्रेस इस जन विरोधी निर्णय के मामले में चुप नहीं रहेगी और 25 फरवरी तक चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन कर इसे आम जनता तक ले जाया जायेगा।

कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम धीरज चौधरी, राकेश मणि त्रिपाठी, अतिउल्लाह सिद्दीकी, राकेश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, एडवोकेट, अमर बहादुर शुक्ला, विनय तिवारी, शिवनारायण पाण्डेय, एडवोकेट, दिलीप श्रीवास्तव, जयप्रकाश अग्रहरि, जगदीश शर्मा शुभम गांधी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें