Jalaun : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया

Jalaun : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जालौन शहर के पटेल चैक और औरैया-बंगरा-कोंच चैराहा में टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों के सहयोग से हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सुधीर कुमार पांडेय, अध्यक्ष टैम्पो-टैक्सी यूनियन, खलील और उनके पदाधिकारी तथा प्रवर्तन दल के सदस्य उपस्थित रहे।

राजेश कुमार और सुधीर कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से जालौन शहर के इन दोनों चौराहों में अभियान का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान, जो भी दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चला रहे थे, उन्हें माला पहनाकर और फूल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जो वाहन चालक बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई और सरकार, परिवहन विभाग तथा उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन चलाते समय सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और हेलमेट तथा सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें।

कार्यक्रम में यह भी अवगत कराया गया कि वाहन चलाते समय नशे की स्थिति में न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, स्टंट न करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें, और सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। चेतावनी दी गई कि यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।

अंत में उपस्थित सभी जनों ने संयुक्त रूप से वाहन स्वामियों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें