
Jalaun : मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए फॉर्म-6, 7 एवं 8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जीजीआईसी, जीआईसी, टाउन हॉल, जेएमएस किड्स केयर स्कूल, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर सहित विभिन्न मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सभी बूथों पर BLO द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची को विधिवत पढ़कर सुनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद के सभी बूथों पर मतदाता सूची का पाठन किया जा रहा है, जिससे मतदाता अपने नाम, विवरण एवं प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकें। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे अनिवार्य रूप से अपना नाम आलेख्य मतदाता सूची में जांचें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने, फॉर्म-7 से नाम हटाने तथा फॉर्म-8 से संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑफलाइन संबंधित BLO के पास अथवा ऑनलाइन voters.eci.gov.in
एवं ceouttarpradesh.nic.in
के माध्यम से किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करते हुए समय रहते आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आह्वान किया।










