Etah : लूट व चोरी की 5 घटनाओं का खुलासा, 5 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

Etah : जनपद एटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में लूट व चोरी की पांच अलग-अलग वारदातों का सफल खुलासा करते हुए पांच शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, चोरी की भैंस, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, नकदी और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए हैं।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और एएसपी श्वेताभ पांडेय व एएसपी योगेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

पांच घटनाओं का खुलासा

पहली घटना: थाना जलेसर क्षेत्र के ऊँचागांव में 30 दिसंबर 2025 की रात खेत के घेर में सो रहे किसान और उनके पिता को बांधकर तीन भैंस और एक पड़िया चोरी कर ली गई।

दूसरी घटना: देवकरनपुर स्थित ठेके पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग की।

तीसरी घटना: 10 दिसंबर 2025 की रात ऊँचागांव से ट्रैक्टर चोरी की वारदात।

चौथी घटना: कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला रनुआ से तीन भैंस और दो पड़िया चोरी।

पांचवीं घटना: 22 दिसंबर 2025 को रानी गार्डन के पास सड़क से ट्रैक्टर चोरी, जिसका मुकदमा थाना सहपऊ (हाथरस) में दर्ज था।

गिरफ्तार अभियुक्त

पुलिस ने विवेक 23 निवासी ऊँचागांव, सुनील कुमार 24 निवासी सती रनौसा, बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन 24 निवासी रजापुर, फिरोजाबाद, विकास उर्फ बीके 23 निवासी सती स्नोसा, और सुमित (करीब 19 निवासी मुकुटपुर को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित थानों में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक अवैध पौनिया (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस, एक चोरी की भैंस, वारदात में प्रयुक्त आयशर कैटर गाड़ी और पल्सर बाइक, 5,500 रुपये नकद, दो चोरी किए गए ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद किए गए।

चोरी और लूट की इन घटनाओं से परेशान ग्रामीणों के लिए यह कार्रवाई बड़ी राहत लेकर आई है। एटा पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें