
Shimla : शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र से महिला के उत्पीड़न और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मामले के अनुसार, पीड़ित महिला वर्तमान में एक बैंक में कार्यरत है और अपने बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि कोटखाई क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने काफी समय से उसे अनावश्यक रूप से फोन करना शुरू किया था। महिला का कहना है कि आरोपित फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करता था और डराने की कोशिश करता रहा।
चार जनवरी को महिला को यह जानकारी मिली कि उसके बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई है। जब महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जांच की तो पाया कि आरोपित युवक ने उसके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट डाली थी। इससे महिला को और अधिक मानसिक आघात पहुंचा।
पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर कोटखाई थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 79 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पोस्ट तथा कॉल से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।















