एपीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई की मौजूदगी में कई नेता कांग्रेस में शामिल

गुवाहाटी। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष व लाेकसभा सांसद गौरव गोगोई की उपस्थिति में रविवार को कई नेताओं ने औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गुवाहाटी स्थित मानवेंद्र शर्मा कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (आम्सू) के पूर्व अध्यक्ष रेजाउल करीम सरकार सहित संगठन के कई पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा लंबे समय तक एमएमके के अध्यक्ष रहे मिशिंग समुदाय के नेता रूप कुमार मेधी ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

इस अवसर पर भाजपा की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य मनोज कुमार महंत, चिला बसुमतारी, अरुण बसुमतारी, मृन्मय कलिता, अलकेश मेधी समेत कई अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने भी औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौहान सहित प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें