तुर्कमान गेट हिंसा: अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रव, पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 3 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद नवेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह के रूप में हुई है। इस प्रकरण में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान इलाके में अचानक पथराव और बवाल की स्थिति पैदा हो गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पत्थरबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपितों की पहचान करना शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरों, घटनास्थल पर मौजूद वीडियो फुटेज, पुलिसकर्मियों के बॉडी वॉर्न कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि 4 दिन बाद तुर्कमान गेट इलाके को पूरी तरह खोल दिया गया है। सुरक्षा कारणों से अतिक्रमण अभियान के बाद कई रास्तों को बंद किया गया था, जिन्हें अब खोल दिया गया है। इसके साथ ही इलाके की बाजारें भी दोबारा पूरी तरह खुल गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी बीच दरगाह फैज-ए-इलाही के आसपास बचे मलबे को हटाने का काम भी जारी है।

दिल्ली पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा, आगे भी और गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें