
जालौन : उरई नगर के भगत सिंह चौराहे पर रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वहां की स्थिति पर चिंता जताई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अन्याय की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस गंभीर मुद्दे पर प्रभावी हस्तक्षेप नहीं कर रही है। इसी को लेकर आक्रोश जताते हुए कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि भारत को पड़ोसी देश में हो रही घटनाओं पर कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रदर्शन के उपरांत आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र भी भेजा गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।










