
Bahadurpur, Basti : बहादुरपुर विकास खंड की फूलपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के अंतर्गत 116 मजदूरों के नाम पर फर्जी मस्टररोल तैयार कर सरकारी धन की खुलेआम लूट की जा रही है।
आरोप है कि कागजों में कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर न तो मजदूरों को काम मिला और न ही किसी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य दिखाई देता है। इससे गरीब और जरूरतमंद मजदूरों के हक पर सीधा डाका डालने की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक मिलीभगत की आशंका है। जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। शिकायतें किए जाने के बावजूद अब तक न तो कोई जांच शुरू हुई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है।
ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि यदि शीघ्र जांच नहीं कराई गई तो साक्ष्य और रिकॉर्ड गायब किए जा सकते हैं। उनका कहना है कि सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है और उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।










