Bijnor : मतदाता सूची पर सवाल, बीएलओ पर घर-घर सर्वे न करने का आरोप

  • मतदाताओं की लिस्ट में फर्जी वोट सम्मिलित होने की आशंका

Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राहु खेड़ी कोरा से ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार आकिफ हुसैन ग्रामवासियों के साथ उप जिलाधिकारी के पास मतदाताओं की लंबी सूची लेकर पहुंचे।

इस दौरान आकिफ हुसैन ने बताया कि ग्राम राहु खेड़ी कोरा पंचायत एक छोटी सी पंचायत है। हाल ही में ग्राम पंचायत की वर्ष 2025 की नई मतदाता सूची जारी हुई है, जिसमें जरूरत से ज्यादा मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जो संदेह पैदा करती है।

जब इस बाबत उन्होंने अपनी पंचायत के बीएलओ से बात की, तो उन्होंने जवाब दिया कि जितने भी नए मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, उन्हें मौजूदा ग्राम प्रधान व प्रधान पद के दावेदारों की मौजूदगी में उनसे बात करके जोड़ा गया है, जो कि संतोषजनक उत्तर नहीं है।

इस पर उन्होंने बीएलओ से घर-घर जाकर सर्वे करने की मांग की, लेकिन बीएलओ पल्ला झाड़ते नजर आए। आकिफ हुसैन ने आशंका जताई कि नई मतदाता सूची में ग्राम पंचायत से बाहर के इधर-उधर के फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं।

उन्होंने बताया कि एसआईआर समाप्ति के बाद जो मतदाता सूची जारी हुई है, उसमें लगभग 850 मतदाता थे, जबकि पंचायत की वर्ष 2021 की मतदाता सूची में लगभग 1,015 मतदाता थे। जानकारी लेने पर बीएलओ ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अब यह मतदाता संख्या बढ़कर लगभग 1,400 तक पहुंच गई है।

आशंका है कि नई वर्तमान मतदाता सूची में ग्राम पंचायत से बाहर के फर्जी मतदाता भी सम्मिलित हैं। चूंकि एक छोटी सी ग्राम पंचायत में मात्र पांच वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का बढ़ना अपने आप में सवालिया निशान और संदेह पैदा करता है।

उक्त प्रकरण ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यायहित में इसकी जांच होना अत्यंत आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें