
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चरर के कुल 808 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन के साथ सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
लेक्चरर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन के दौरान हुई किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए आयोग ने करेक्शन विंडो भी खोलने का फैसला किया है। उम्मीदवार 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
लेक्चरर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल के अनुसार 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, सरकारी नियमों के तहत महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य लाभ भी मिलेंगे।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित विषय से जुड़ी निर्धारित योग्यताएं भी जरूरी होंगी। आयोग ने उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है।
UKPSC ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसके बाद आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फॉर्म करेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान कोई गलती हो जाती है, वे निर्धारित अवधि में अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यह सुविधा बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए राहत भरी मानी जा रही है।















