
Grok AI : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब भारत सरकार के सभी कानूनों का पालन करेगा। दरअसल, अश्लील कंटेंट को लेकर भारत सरकार ने एक्स को कानून का पालन करने के लिए पत्र लिखा था, जिसे प्लेटफॉर्म ने मान लिया है।
600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट
आखिरकार, सोशल मीडिया कंपनी ने अपनी गलती मान ली है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगी। इसके तहत करीब 3,500 से अधिक अवैध कंटेंट ब्लॉक किए गए हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब एक्स अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति नहीं देगा।
दरअसल, भारत सरकार और एक्स के बीच यह रस्साकशी लंबे समय से चल रही थी। सरकार का कहना था कि X और उसके एआई ग्रोक को अपने प्लेटफॉर्म से अश्लील कंटेंट हटाना होगा। सरकार ने ग्रोक के गलत इस्तेमाल पर भी चिंता व्यक्त की थी। एक्स के भारत में ऑपरेशन प्रमुख को भारत सरकार की ओर से एक पत्र लिखा गया था, जिसमें बताया गया कि ग्रोक एआई का दुरुपयोग कर फर्जी खाते बनाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपमानजनक या भद्दे तरीके से शेयर किए जा रहे हैं।
AI के गलत इस्तेमाल पर रोक
सरकार ने एक्स से कहा था कि यह भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन है। सरकार ने स्पष्ट किया था कि इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही, सरकार ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि एक्स ने भारत सरकार के आदेश नहीं माने, तो उसका धारा 79 के तहत मिलने वाला संरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।
इसके बाद, अब X ने यह संकेत दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रतिबंधित और अश्लील कंटेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और उन्हें हटाएगा। कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार के निर्देशानुसार, अवैध और अश्लील कंटेंट को तुरंत हटाएगा और प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी















