Moradabad : बिलारी टैक्सी स्टैंड मुंशी आत्महत्या केस में बड़ा खुलासा, पत्नी की तहरीर पर चार नामजद

भास्कर ब्यूरो

  • आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

Moradabad : बिलारी में मारुति वैन टैक्सियों से जुड़े टैक्सी स्टैंड पर हुई मुंशी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक मुंशी उपेंद्र चौधरी की पत्नी इंदु चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि शुक्रवार तड़के करीब 4:20 बजे टैक्सी स्टैंड के मुंशी उपेंद्र चौधरी ने अपने ही कार्यालय के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब अन्य कर्मचारी और आसपास के लोग कार्यालय पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर हड़कंप मच गया। उपेंद्र चौधरी फांसी के फंदे पर लटके मिले। आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में फंदे से उतारकर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को मुरादाबाद ले गए, जहां कॉसमॉस अस्पताल के डॉक्टरों ने भी जांच के बाद मौत की पुष्टि की।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्यालय से साक्ष्य जुटाए और टैक्सी स्टैंड से जुड़े कर्मचारियों व परिजनों से पूछताछ की। आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आर्थिक तनाव, पारिवारिक कारण और अन्य दबाव जैसे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। उधर, एसपी ग्रामीण ने मामले में विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही थी।

इसी क्रम में मृतक की पत्नी इंदु चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने बिलारी निवासी बब्लू सक्सेना, प्रदीप, राजू गुप्ता और 48 वर्षीय टुइया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक उपेंद्र चौधरी की अचानक मौत से टैक्सी यूनियन, चालकों और परिचितों में गहरा शोक है। घटना के बाद टैक्सी स्टैंड पर कामकाज ठप रहा और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।

लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर आगे की जांच तेज कर दी है। मृतक उपेंद्र चौधरी मूल रूप से जिला संभल के हजरतनगर गढ़ी गांव (अबुनगर) के निवासी थे और वर्तमान में बिलारी के मोहल्ला देवधान कॉलोनी में रह रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें