
Jhansi : एक युवती को बीडा में मिला पैसा लेकर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पैसा लेकर भागी महिला समेत दो लोगों की तलाश शुरु कर दी है। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बाजना निवासी चंदन सिंह ने प्रेमनगर थाना पुलिस को बताया कि उसके पिता की बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण (बीडा) में जमीन गई है। इसके एवज में पिता को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिला। उसके हिस्से में 11 लाख रुपये आए।
इन पैसों से उसने पत्नी को गहने बना दिए। करीब एक लाख रुपये उसे दे दिया। जेवर और पैसा मिलने के बाद पत्नी मायके में भंडारा होने की बात कहकर निकली। मायके पहुंचने के बाद दूसरे दिन वह लापता हो गई। यह बात मालूम चलने पर वह भी उसे तलाशने पहुंचा। यहां उसका पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाला युवक भी लापता है।
मायके वाले ने भी बताया कि वह दोनों साथ में गए हैं। पत्नी के भाग जाने के बाद पति बिजौली चौकी पहुंचा। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। चंदन ने बताया कि उसकी शादी प्रेम नगर निवासी रेशमा से पांच साल पहले हुई थी। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।










