Hathras : पारिवारिक विवाद में 42 वर्षीय महिला ने खाया ज़हर, अस्पताल में तोड़ा दम

Hathras : हाथरस में कोतवाली सासनी क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक 42 वर्षीय महिला ने ज़हर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतका की पहचान माला देवी के रूप में हुई है, जो दुर्ग सिंह की पत्नी थीं। बताया गया है कि दुर्ग सिंह राजस्थान में एक कारपेट फैक्ट्री में काम करते हैं। माला देवी का मायका हाथरस के नगला बेलनशाह में है, जबकि उनकी पुत्रवधू का मायका हाथरस के सुरंगापुरा क्षेत्र में बताया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार, माला देवी का अपनी पुत्रवधू से लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतका के भाई ने बताया कि विवाद इस कदर बढ़ गया था कि पुत्रवधू ने अपनी सास के खिलाफ थाने में शिकायत करने की धमकी दी थी। इसी बात से परेशान होकर माला देवी ने ज़हर खा लिया।

ज़हर खाने के बाद माला देवी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें