Hathras : रोडवेज बस स्टैंड पर बस खड़ा करने को लेकर बवाल, दो डिपो कर्मचारियों में जमकर मारपीट

Hathras : हाथरस में आगरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब खुर्जा डिपो के एक बस परिचालक और हाथरस डिपो के एक अक्षम चालक के बीच बस को डिपो के अंदर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार, आगरा रोड पर अक्सर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए हाथरस रोडवेज प्रशासन ने बसों को स्टैंड के अंदर खड़ा कराने के लिए कई कर्मचारियों की तैनाती की है। इसी व्यवस्था के तहत हाथरस डिपो के अक्षम चालक नरोत्तम सिंह ने खुर्जा डिपो की बस के परिचालक पंकज से सवारियां उतारने के बाद बस को स्टैंड के अंदर ले जाने को कहा।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शी अक्षम चालक जानकी प्रसाद ने बताया कि खुर्जा डिपो की बस से सवारियां उतरे करीब पांच मिनट हो चुके थे, जिसके बाद बस को अंदर ले जाने के लिए कहा गया था।

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें