
MP Politics : शनिवार को सागर जिले के खुरई में मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा हुआ। इस दौरान उनके स्वागत में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया, जिसे आप उनका मेगा शो और संभवतः उनका राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते हैं।
करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के ऊपर फूलों की बारिश होती रही। इस रोड शो के दौरान सीएम यादव रथ पर सवार थे, उनके साथ भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह भी मौजूद थे। पूरे रास्ते में भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की, जिनमें सबसे प्रमुख था – “भूपेंद्र भैया जिंदाबाद”। रास्ते भर समर्थकों ने “भूपेंद्र भैया जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे, और मंच पर भी भाजपा नेताओं ने अपने जोश का प्रदर्शन किया।
मंच पर नाराजगी का माहौल
मंच पर भूपेंद्र सिंह ने सीएम के लिए जोरदार भाषण देते हुए कहा, “हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो? मोहन यादव जैसा हो। मुख्यमंत्री आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। मुख्यमंत्री जी राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं।” इसी के साथ उन्होंने नारे लगाए, “मोहन यादव जिंदाबाद”। वहीं, मंच के नीचे भी समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
मामला अभी राजनीतिक गर्माहट का था कि खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है। इस बीच, राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि क्या यह सबकुछ भूपेंद्र सिंह की नजरें बढ़ाने की एक कोशिश तो नहीं है, ताकि वे मुख्यमंत्री की नजरों में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें।
क्यों गुस्सा हो गए भूपेंद्र सिंह?
मंच पर कुछ ऐसी भी घटना हुई, जिसने हल्का तनाव पैदा कर दिया। भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह अपने भाषण के दौरान गुस्से में आ गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मेरा सबसे कहना है कि जब मैं बोल रहा हूं, उसके बाद की बात सब करते रहें। बोलने के बाद सब मिलकर काम करें। बोलने के बाद फिर मुख्यमंत्री रहेंगे।” उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, “थोड़ी दिक्कत होती है बोलने में।”
वहीं, इसी दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे मंच पर आए और सीएम से मिलकर बात करने लगे। यह देखकर विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपना भाषण रोककर उन्हें टोका, लेकिन बाद में अरुणोदय चौबे ने अपना भाषण जारी रखा। इसके अलावा, मंत्री गोविंद सिंह भी मंच पर सीएम से बार-बार बात करते नजर आए।
सीएम मोहन यादव को जल्दी जाना था, इसलिए भूपेंद्र सिंह ने सांसद लता वानखेड़े के बाद सीधे सीएम को बोलने के लिए बुलाया। लेकिन, सीएम ने तुरंत मंत्री गोविंद सिंह को सामने कर दिया। इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा, “हमारे मंत्री गोविंद राजपूत भी अपनी बात रखेंगे। मैं भी चाहता था कि वो बोले, लेकिन समय कम है। जनता जाने लगी, इसलिए पीछे से गोविंद सिंह आ गए और अपना संबोधन दिया।”
इसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में खुरई का मंच काफी चर्चा में रहा, जिसमें शक्ति प्रदर्शन, नारेबाजी और राजनीतिक विवाद सबकुछ देखने को मिला। यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन घटनाक्रम का असर मुख्यमंत्री के मंत्री मंडल विस्तार और राजनीतिक स्थिति पर पड़ेगा।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी















