
Baghpat : बागपत में मकान निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।मकान का लिंटर डालते समय लकड़ी की बल्ली टूटने से अचानक पूरा लिंटर भरभराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे में मकान मालिक इशाक के बेटे वसीम (उम्र करीब 20 वर्ष) की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लिंटर गिरने से नीचे बंधे कई मवेशी भी मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें दो भैंसों की मौत हो गई, अन्य मवेशी घायल बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।यह हादसा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का रोड पर उस समय हुआ, जब इशाक के घर मकान निर्माण के दौरान छत का लिंटर डाला जा रहा था। मिस्त्री और घर में मौजूद सदस्य लेंटर ढलाई का काम देख रहे थे ।तभी जब लिंटर आधे से ज्यादा ढल गया।

अचानक वजन बढ़ने के कारण लिंटर की सेटरिंग में लगी बल्ली टूटकर नीचे गिर गई। जिस कारण पूरा सेटरिंग ,लोहे के गाटर और सरिया भर भराकर जमीन पर गिर गया।मलबे के नीचे दी युवक्ति और 4 मवेशी डीबी गए। जिनमें से एक युवक वसीम जिसकी उम्र 20 साल है उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा एक युवक घायल हुआ है।

वहीं, घटना में दो मवेशी भी मौत हुई है।वही स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू चलकर घायलों को बाहर निकाला।जेसीबी की मदद से घायल मवेशियों को बाहर निकाला गया।घटना के बाद एडिशनल एसपी बागपत प्रवीण चौहान भी मौके पर पहुंचे और निरक्षण किया।










