
नई दिल्ली : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेंगे। इस दौरान ट्रेड और निवेश, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्किलिंग और मोबिलिटी में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। साथ ही रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान, हरित एवं सतत विकास तथा लोगों के बीच संबंधों जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार चांसलर मर्ज़ 12-13 जनवरी को भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। इस दौरान वे अहमदाबाद और बेंगलुरु जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। दोनों नेता बिजनेस और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि यह दौरा भारत और जर्मनी के बीच उच्च राजनीतिक स्तर पर नियमित संवाद से बने सकारात्मक माहौल को और आगे बढ़ाएगा। साथ ही यह साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने और भविष्य के लिए नई साझेदारी बनाने का अवसर प्रदान करेगा।
मंत्रालय ने बताया कि चांसलर मर्ज 12 जनवरी को सुबह साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। इसके पतंग महोत्सव में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से महात्मा मंदिर में मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता संयुक्त प्रेस वक्तव्य देंगे।














