कपसाड़ कांड में बड़ी सफलता: अपहृत दलित युवती रूबी हरिद्वार से बरामद, आरोपी पारस सोम गिरफ्तार

मेरठ : कपसाड़ कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपहृत दलित युवती रूबी को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही इस मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी पारस सोम को शनिवार देर शाम हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर अपहृत युवती रूबी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जिसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका स्पष्ट की जा सके।

गौरतलब है कि कपसाड़ गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जब आरोपी पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती रूबी का अपहरण कर लिया था और इस दौरान उसकी मां सुनीता की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और तीन दिनों तक युवती के न मिलने से तनाव की स्थिति बनी रही।

इस मामले को लेकर शनिवार को राजनीतिक माहौल भी गरमाया रहा। कई राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों ने कपसाड़ गांव जाने की कोशिश की, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया। सपा सांसद रामजी लाल सुमन, आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, विधायक अतुल प्रधान सहित कई नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई का भरोसा देती रही और अंततः युवती की सकुशल बरामदगी तथा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से स्थिति काफी हद तक सामान्य होती दिख रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें