
Basti : कलवारी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में थाना कलवारी में मुकदमा संख्या 02/2026 अंतर्गत धारा 106(1), 281, 125(1), 324(4) बीएनएस तथा 279, 304ए, 338, 427 भा.दं.वि. के तहत अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 21 दिसंबर 2025 को शाम करीब 8:30 बजे की है। हादसा छरदही गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जो कलवारी थाना क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित है। बताया गया कि अर्जुन पुत्र जगदीश, निवासी सुवरहा कला, थाना लालगंज, जनपद बस्ती, मोटरसाइकिल संख्या UP51 AM 1929 से घर लौट रहे थे। रास्ते में वह किसी से बात करने के लिए रुके हुए थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर संख्या UP53 GT 9225 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए खड़ी मोटरसाइकिल और अर्जुन को टक्कर मार दी।
हादसे में अर्जुन तथा उनके साथ मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आईं और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर हालत में घायल अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के परिजन इन्द्रजीत पुत्र सुखई उर्फ सुखराम, उम्र करीब 37 वर्ष, निवासी गायघाट, थाना कलवारी, जनपद बस्ती की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा की जा रही है।










