Jhansi : हमारी ड्यूटी है यह कहकर करते थे सूटकेस पार, तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

  • ट्रेनों के एसी कोच रहते थे निशाने पर
  • तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Jhansi : “हमारी ड्यूटी है” यह कहकर यह गैंग एसी कोचों में सूटकेस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। रेलवे पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शातिर अपराधी हैं। गैंग के पास से लाखों रुपये का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ जीआरपी सलीम खान के नेतृत्व में राजकीय रेलवे पुलिस एवं स्वॉट टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दोनों टीमें स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थीं, तभी सूचना मिली कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1/7 पर दिल्ली एंड की ओर बने रोलिंग परीक्षण हट के आगे पंपिंग सेट के पास तीन युवक खड़े हैं, जो ट्रेनों में सूटकेस चोरी की योजना बना रहे हैं और उनके पास चोरी का माल भी है।

सूचना पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तीनों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया और थाना लाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इस गैंग के नौ मामलों का खुलासा किया गया है।

इन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
बिहार जनपद मुंगेर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तोपखाना बाजार कटघर के पास निवासी रवीश पासवान, बिहार के मुंगेर जनपद के थाना फुलवरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारो मुख्खन टोला निवासी करम कुमार तथा बिहार जनपद बेगूसराय के थाना नयागांव (बरौनी) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहट निवासी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। रवीश कुमार पर तीन तथा करम कुमार पर दो मुकदमे पूर्व से पंजीकृत हैं।

बरामद किया गया माल
अभियुक्त रवीश कुमार के कब्जे से एक मंगलसूत्र पेंडल, एक ट्रॉली बैग, ओप्पो कंपनी का फीरोज़ी रंग का मोबाइल फोन, इनफिनिक्स कंपनी का गोल्डन रंग का मोबाइल फोन, वन प्लस कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन तथा चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

करम कुमार के कब्जे से एक अंगूठी, एक टॉप्स, एक पायल, ग्रे रंग का ट्रॉली बैग, रेडमी कंपनी का डार्क आसमानी रंग का मोबाइल फोन, ओप्पो कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन, वीवो कंपनी का ब्राउन रंग का मोबाइल फोन तथा पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

प्रशांत कुमार के कब्जे से एक अंगूठी, एक टॉप्स, एक पायल, एक डिबिया में तीन बिछिया, सफारी कंपनी का ब्लैक रंग का ट्रॉली बैग, वीवो कंपनी का आसमानी रंग का मोबाइल फोन, रेडमी कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन, वीवो कंपनी का ब्राउन रंग का मोबाइल फोन तथा पांच हजार पांच सौ रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद माल की कुल कीमत लगभग तीन लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है।

इस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र कुमार मिश्रा, स्वॉट टीम प्रभारी संदीप सेंगर, जीआरपी थाना के उपनिरीक्षक अखिलेश राय, स्वॉट टीम के मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सत्यपाल सिंह, जीआरपी के मुख्य आरक्षी आशुतोष तिवारी, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी अमित तिवारी एवं पुष्पेंद्र पाल शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें