Jhansi : फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

  • नशे की हालत में रुबी को फांसी पर लटकाने का आरोप
  • मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi : एक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। युवती ने तीन साल पहले अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड से विवाह किया था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे की हालत में रुबी को फांसी पर लटकाकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरपुरा मोहल्ले में रहने वाला राजकुमार अहिरवार परिवार के साथ रहता है। बीते रोज वह बाजार में सामान खरीदने गया था। वापस लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आसपास के बच्चों और किराएदारों से पूछताछ के बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर रुबी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति राजकुमार अहिरवार ने बताया कि उसका पत्नी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था और उसने आत्महत्या की है। वहीं, सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतका के चाचा जगदीश अहिरवार ने पति के बयान को खारिज करते हुए कहा कि तीन साल पहले राजकुमार रुबी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजकुमार शराब पीने का आदी था और अक्सर रुबी के साथ मारपीट करता था। जगदीश का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में रुबी की फांसी लगाकर हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी आरती और बच्चा ग्राम बंगरी-बंगरा में रहते हैं। रिश्तेदारी के चलते घर आना-जाना था, इसी दौरान आरोपी रुबी को भगा ले गया। आरोप है कि वह लगातार धमकी देता था कि पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मार देगा।

साहब, बहन का हुआ है मर्डर
मृतका रुबी की छोटी बहन ममता अहिरवार ने बताया कि उसकी दीदी की हत्या की गई है। आरोपी शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था और फोन पर बात करने से रोकता था। ममता के अनुसार, जब भी दीदी परिवार से बात करती थीं, आरोपी गालियां देकर धमकाता था। उसने बताया कि आरोपी पहले कैमरामैन का काम करता था और एक शादी समारोह के दौरान ही रुबी से संपर्क में आया था। रिश्तेदारी का फायदा उठाकर उसने रुबी को अपने जाल में फंसाया और उसकी जान ले ली।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें