हरदोई : प्रधान पर ग्राम निधि से पुत्र के नाम भुगतान का आरोप, कार्रवाई की मांग

हरदोई : मल्लावां विकास खंड की शाहपुरगंगा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक समेत अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की गईं। शिकायतकर्ता के.एस. दीक्षित ने आरोप लगाते हुए बताया कि फर्जी हाजिरी और कूटरचित मस्टर रोल के जरिए प्रधान के पुत्र शरद को लगभग छह लाख रुपये का भुगतान कराया गया। वहीं प्रधान के परिवार के एक व्यक्ति की वल्दियत बदलकर उनके नाम भी करीब साढ़े सात लाख रुपये निकाले गए। इसके अलावा कई अन्य परिजनों और ग्रामीणों के खातों में भुगतान कर धन की वापसी ली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें