मथुरा : अवैध पशु कटान में एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

  • शुक्रवार को अजय नगर में हुई घटना के बाद पुलिस ने की कार्यवाही

मथुरा : शुक्रवार को अजय नगर में हुई घटना के बाद थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से पशु कटान करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

थाना हाईवे पुलिस टीम ने इलियास पुत्र इमामी, निवासी डींग गेट आज़ाद नगर मार्केट, बरावर, थाना गोविंद नगर; इस्लाम पुत्र रमजानी, निवासी मुकुंद विहार अजय नगर कॉलोनी, थाना हाईवे; फैजान पुत्र शाबिर खान, निवासी बद्री नगर डींग गेट, थाना गोविंद नगर, मथुरा, हाल निवासी एमएनटी स्कूल के पास, मुकुंद विहार अजय नगर कॉलोनी, थाना हाईवे; शाहरुख पुत्र इस्लाम, निवासी मुकुंद विहार अजय नगर कॉलोनी, थाना हाईवे तथा एक महिला अभियुक्ता को उनके घरों से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अभियुक्त शाहरुख पुत्र इस्लाम की निशादेही पर पशु कटान में प्रयुक्त चार छुरे भी बरामद किए हैं। इस मामले में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 तथा धारा 325 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, थाना हाईवे, एसआई दीपक नागर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें