Hathras : नवप्रसूता महिला से दरिंदगी, ससुराली जनों ने बाजार में घसीटकर पीटा, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

भास्कर ब्यूरो

Hathras : हाथरस जनपद के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिसावर कस्बे से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवप्रसूता महिला के साथ उसके ही ससुरालीजनों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला उजागर हुआ है। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़िता के अनुसार, उसने महज दो दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। इसके बावजूद पारिवारिक विवाद को लेकर बिसावर निवासी दिलीप कुमार के पुत्र खुबीराम और उसकी पत्नी ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ पहले घर के अंदर मारपीट की। जान बचाने के लिए महिला घर से निकलकर बाजार की ओर भागी, लेकिन आरोप है कि जेठ और जेठानी ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।

बताया जा रहा है कि बाजार में सरेआम महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटा गया और जबरन वापस घर ले जाया गया, जहां दोबारा उसके साथ मारपीट की गई। इस अमानवीय घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता और स्थानीय लोगों की ओर से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें