Bahraich : नेपालगंज ब्रॉडगेज रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने के संकेत

  • ट्रेनों का संचालन भारत- नेपाल के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम करेगा,,,
  • चित्र परिचय: नानपारा रेलवे स्टेशन ब्राडगेज ट्रेनों के आवागमन के लिए तैयार

Nanpara, Bahraich : भारत–नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा सुरक्षा और तकनीकी मानकों की जाँच के लिए निरीक्षण यान (इंस्पेक्शन व्हीकल) पहुंचने से क्षेत्र में रेल संचालन को लेकर उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। निरीक्षण यान के माध्यम से ब्रॉडगेज ट्रैक और ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम (ओएचई) का गहन परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ब्रॉडगेज पटरियों की मजबूती, रेल फिटिंग, ओएचई लाइन की तकनीकी गुणवत्ता, सिग्नलिंग सिस्टम, सुरक्षा संकेतक, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज सहित स्टेशन परिसर की विभिन्न संरचनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण यान को ट्रैक पर चलाकर वास्तविक परिस्थितियों में पटरियों की स्थिरता और ओवरहेड बिजली आपूर्ति की कार्यक्षमता भी परखी गई।

सूत्रों के अनुसार यह निरीक्षण रेलवे की सुरक्षा प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है, जिसका उद्देश्य संभावित परिचालन से पहले सभी मानकों को पूरी तरह संतोषजनक सुनिश्चित करना है। वरिष्ठ तकनीकी टीम ने निरीक्षण की प्रगति पर लगातार नजर रखी। इस निरीक्षण में इंजीनियर ए.पी. नौविक, इंजीनियर रविंद्र कुमार, ए.बी. सिंह, एस.पी. गौउ, जगदीश प्रसाद, कृष्णा मिश्रा, सईद आलम आदि शामिल रहे। टीम ने ओवरहेड इंस्पेक्शन यान एनई-12961 से बहराइच–नेपालगंज रोड रुपईडीहा सेक्शन का निरीक्षण किया, जिससे इस रूट पर ट्रेन संचालन की संभावना और मजबूत मानी जा रही है।

रुपईडीहा–नेपालगंज रोड सेक्शन पर ब्रॉडगेज लाइन का विस्तार पिछले वर्षों में किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 55 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, नया स्टेशन भवन और प्लेटफॉर्म का विकास किया गया। इससे पहले अगस्त 2025 में रेलवे सुरक्षा आयुक्त की टीम ने ट्रैक का निरीक्षण कर इसे यात्री सेवा के लिए उपयुक्त पाया था। इसके बाद 5 अक्टूबर 2025 को सुरक्षा निरीक्षण और स्पीड ट्रायल पूरी की गई, जिसमें 120 किमी प्रति घंटे की गति दर्ज हुई थी। रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा प्री-सीआरएस और सीआरएस का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।

हालांकि वर्तमान में स्टेशन से नियमित यात्री ट्रेन सेवाएँ शुरू नहीं हुई हैं और रेलवे की ओर से सेवा प्रारंभ करने की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिर भी सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह ट्रेन संचालन की प्रबल संभावना है। इसे लेकर स्थानीय नागरिकों और रेल यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

स्टेशन अधीक्षक हरे कृष्णा मिश्रा ने भी बताया कि रेलवे ट्रैक कंप्लीट हो चुका है और सभी तैयारियाँ पूर्ण हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि रेलवे ट्रैक और स्टेशन सभी कार्य पूर्ण हैं। अब मंत्रालय से आधिकारिक सूचना मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन संभव होगा।

नेपालगंज रोड और बहराइच रेल प्रखंड पर ट्रेनों के संचालन से दोनों देशों के यात्रियों को कम खर्च और कम समय में यात्रा का लाभ मिलेगा। वर्तमान में गोंडा–मैलानी प्रखंड के बीच दो यात्री ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिनकी संख्या 52 261 और 52 264 है।

बताया जा रहा है कि रक्सौल–काठमांडू के बीच नई रेल लाइन के सर्वे का काम भी चल रहा है, जिससे भारतीय यात्रियों के लिए नेपाल की यात्रा के और विकल्प खुलेंगे।

नानपारा स्टेशन सुपरिटेंडेंट हरे कृष्ण मिश्रा ने कहा कि नानपारा स्टेशन तैयार है और जरूरत के अनुसार यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन का इंतजार है। जल्द ही ब्रॉडगेज ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल, संचालन की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें