Faridabad : डीटीएच कस्टर केयर अधिकारी बनकर ठगी, तीन आरोपित गिरफ्तार

Faridabad : डीटीएच कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले सहित तीन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि धीरज नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी थी कि 23 दिसंबर 2025 को उसने डीटीएच कस्टमर केयर पर किसी जानकारी हेतु कॉल किया था।

कुछ समय बाद उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डीटीएच कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने टीवी पर सभी चैनल न चलने की समस्या बताने पर आरोपी ने उसे बताए अनुसार निर्देशों का पालन करने को कहा। इसके बाद उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही उसका मोबाइल फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से 99 हजार रुपए की राशि कट गई।

शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अभिषेक कुमार निवासी आदर्श विहार कॉलोनी, रुकनपुरा, जिला पटना (बिहार), हाल निवासी ग्राम होशियारपुर, नोएडा, राहुल कुमार वासी गांव निरपुर, जिला सिवान (बिहार), हाल निवासी सेक्टर-49, नोएडा व गौतम सहगल निवासी न्यू रमेश नगर, पानीपत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता राहुल को उपलब्ध करवाया। राहुल और अभिषेक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे।

राहुल ने यह खाता आगे आरोपी गौतम को सौंप दिया। अभिषेक के खाते में ठगी की 90 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। आरोपी अभिषेक व राहुल बी टेक पास हैं, जबकि गौतम 10वीं पास है। तीन आरोपियों को शनिवार अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें