Ghazipur : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अंडरपास की माँग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

  • सड़क बंद होने से भड़के ग्रामीण, कलवट/पुलिया निर्माण की उठी मांग
  • ऊंचाडीह गांव के पास निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के पास स्थानीय मार्ग बंद करने पर भड़के ग्रामीण
  • लोक निर्माण विभाग की यह सड़क करीब बीस गांवों को जोड़ती है
  • कार्यदायी संस्था के खिलाफ ग्रामीण पर बैठे धरना पर

Dubihan, Ghazipur : करीमुद्दीनपुर थाना के ऊंचाडीह गांव के पास निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के पास स्थानीय मार्ग बंद किए जाने को लेकर शनिवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ऊँचाडीह, पैकवली, पातेपुर, चकफातमा अफलेपुर, साल्हर खाँ, मौरा,नरायणापुर चकबडी, कामुपुर सहित लगभग बीस गांवों को जोड़ने वाली सड़क को कार्यदायी संस्था द्वारा बंद किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सुबह दस बजे सड़क पर बैठ गये। ग्रामीणों की माँग है कि गांवों तक आवागमन के लिए अंडरपास/कलवट (पुलिया) का निर्माण किया जाए।

इसके साथ ही सड़क को पूरी तरह बंद न किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य ग्रामीणों की सहमति और समुचित वैकल्पिक व्यवस्था के साथ किया जाना चाहिए। ऊंचाडीह निवासी अखिलेश राय, कृष्णानंद राय, श्याराज तिवारी, दिनेश राय तथा ग्राम प्रधान अभय लाल यादव ने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के चैनेज संख्या 32.7 पर स्थित लोक निर्माण विभाग की यह सड़क करीब बीस गाँवों और करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ती है। इसके बंद होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है,वही ऊँचाडीह में नागेश्वर नाथ मंदिर है। जहां शिवरात्री पर काफी भीड जुटती है।

जिससे पूजा करने वालों को परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सांसद नीरज शेखर, राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत, क्षेत्रीय अधिकारियों, परियोजना निदेशक आजमगढ़ तथा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और कार्यदायी संस्था ने शीघ्र अंडरपास निर्माण एवं आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय को लोगो ने पत्रक दिया।

जिस पर उन्होने कहा कि इसके लिये संम्बधित अधिकारी को अवगत करा कर समस्या का निराकरण कराया जायेगा। धरना देने वालो में जनार्दन राय, टुनटुन सिंह, सिद्धार्थ राय,मुरली सिंह,रामदहीन पासवान, सत्यनारायण राय वशिष्ठ राजभर, अच्छेलाल पासवान, मुन्नु गुप्ता, राजेश सिंह, सुभाष पासवान, राजदेव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित सैकडो लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें