Prayagraj : मिनी स्टेडियम के पुनरुद्धार में आ रही बाधा, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Shankargarh, Prayagraj : शंकरगढ़ के वार्ड संख्या 2 में स्थित मिनी स्टेडियम के पुनरुद्धार कार्य को लेकर शनिवार को स्थिति कुछ समय के लिए असमंजसपूर्ण हो गई। स्टेडियम के एक हिस्से की भूमि को लेकर स्थानीय स्तर पर आपत्तियां सामने आने के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए।

आपत्ति करने वाले कुछ लोगों का कहना था कि स्टेडियम का एक हिस्सा उनकी निजी भूमि में आता है, जबकि दूसरी ओर नगर के व्यापारी, खेल प्रेमी और सामाजिक लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्टेडियम को यथास्थान बनाए रखने की मांग की।

इस दौरान व्यापारी नेता गोपालदास गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मिनी स्टेडियम डॉक्टर जोशी द्वारा नगर को दिया गया था। यह कोई नया निर्माण नहीं बल्कि वर्षों पुराना स्टेडियम है, जो पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से इसी स्थान पर मौजूद है। ऐसे में इसका पुनरुद्धार भी वहीं किया जाना चाहिए, जहां यह पहले से स्थापित है।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम नगर के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है और इसके स्थान को लेकर किसी भी तरह की छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं होगी।

स्थिति की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शंकरगढ़ यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल को शांत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई होगी, और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मौके पर युवा कल्याण केंद्र के कर्मचारी, कानूनगो और लेखपाल आदि मौजूद रहे, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। वहीं देर शाम तक रोहित केसरवानी, रतन केसरवानी, अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, पंकज गुप्ता, आबिद अली, सुजीत केसरवानी, रामजतन बंसल, देव द्विवेदी, नितेश केसरवानी, सुधीर कुमार समेत कई लोग मौके पर डटे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें