प्रेमानंद महाराज को क्या हुआ? बीच सड़क पर बैठक चिल्लाने लगे तो चौंक गए भक्त

Premanand Maharaj Video : प्रेमानंद महाराज का नाम आज पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। युवा वर्ग खासकर उनके अनुयायी उनके प्रवचनों का बड़ा ही आनंद लेते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं। देश-विदेश से लोग प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए उनके आश्रम पहुंचते हैं, जहां उनकी बातें सुनकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।

इंटरनेट पर इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें वह एक अनोखे रूप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन में सड़क पर बैठ जाते हैं। इतना ही नहीं, वह सड़क पर ही अपना पीला चोला उतारकर अपने बाल खोल लेते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। यह उनकी अचानक की गई यह हरकत उनके भक्तों को हैरान कर देती है।

प्रेमानंद महाराज का यह अनूठा अंदाज

वीडियो में प्रेमानंद महाराज अपने कपड़े दिखाकर कहते हैं कि “यह माया नहीं है,” फिर वह अपने शरीर को दिखाते हुए कहते हैं कि “यह भी माया नहीं है।” वह कहते हैं कि जो कुछ भी चला जाता है, वह सब माया है। इसके बाद वह बताते हैं कि “यह मोबाइल माया नहीं है, यह पंखा माया नहीं है।” वह समझाते हैं कि जो भी चीज हमें आनंद देती है, वह सब माया ही है।

महाराज का कहना है कि यदि आप माया पति बनोगे, तो मशीन जैसी जिंदगी जियोगे, लेकिन यदि माया के दास बनोगे, तो वह आपको दुलार करेगी। इस वीडियो में उनके इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिलेजुले कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “एकदम सही कहा बाबा आपने।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अब क्या ही कहें, कहीं ना कहीं सभी माया से बंधे हुए हैं।”

यह भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप क्यों पीएम मोदी को टारगेट कर रहें? नाराजगी की वजह केवल डील या कुछ और…!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें