रील का खौफनाक जुनून: मुरादाबाद की दिल्ली रोड बनी स्टंटबाजों का अड्डा, चलती कार से युवक का जानलेवा स्टंट

मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स की होड़ अब सड़कों को मौत का मैदान बनाती जा रही है। ताजा मामला मुरादाबाद की व्यस्ततम दिल्ली रोड का है, जहां रील बनाने के खुमार में एक युवक ने चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट किया। यह नजारा देखकर सड़क पर चल रहे वाहन चालक और राहगीर सहम गए; कुछ पलों के लिए पूरा इलाका दहशत में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक साथ कई लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में दिल्ली रोड पर दौड़ रही थीं। इन्हीं गाड़ियों में सवार युवक ने चलती कार की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट किया, जबकि पीछे से अन्य वाहन भी तेज गति से आ रहे थे। इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्टंट के चलते सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। आम लोग, स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी घंटों जाम में फंसे रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली रोड पहले से ही व्यस्त मार्ग है, जहां दिनभर भारी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में इस तरह के स्टंट सीधे तौर पर आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ युवक रसूख दिखाने और सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए कानून को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि रील बनाने के नाम पर सड़क पर स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में न सिर्फ जुर्माना बल्कि लाइसेंस निरस्तीकरण और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें इस तरह की खतरनाक हरकतों से दूर रखें। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया की चमक के आगे लोग अपनी और दूसरों की जान को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं। जरूरत है सख्त कार्रवाई और सामाजिक जागरूकता की, ताकि सड़कों को रील का मंच बनने से रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें