
Hathras : विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत गौजिया में संचालित माधव अस्थाई गौशाला का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंश के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की तथा साफ-सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने गौशाला परिसर में टीन शेडों में गोबर जमा होने पर तत्काल नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही शीतलहर को देखते हुए गौवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था और हवा से बचाव के समुचित प्रबंध कराने को कहा। उन्होंने गौशाला में पेयजल, चारा, भूसा, टीन शेड एवं अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान केयर टेकर उपस्थिति पंजिका, स्टॉक पंजिका, पशु चिकित्सक विजिट पंजिका आदि का अवलोकन किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि गौशाला में 290 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं, जिनकी देखरेख हेतु पांच केयर टेकर तैनात हैं। जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त गौशालाओं में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण एवं शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।










