
Prayagraj : प्रयागराज के फूलपुर थाना अंतर्गत पराशिनपुर नहर के पास सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव नहर के पटरी के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा होने पर मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक के सर पर गहरी चोट का निशान और खून से लथपथ था। युवक की पहचान दीपक कुमार यादव उर्फ गुड्डू 26 पुत्र छोटेलाल निवासी परासिनपुर के रूप में हुई। दीपक कल शाम को दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन जब शाम तक दीपक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने दीपक के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन दीपक के मोबाइल पर बेल बजा लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई तो घर वाले चिंतित हो गए और खोजबीन करने लगे सुबह उसकी लाश नहर के पटरी पर मिली। 2 दिन बाद दीपक की सगाई होनी थी।














