Jalaun : नशीला पदार्थ खिलाकर किशाेरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर 6 माह तक किया शोषण

Jalaun : उत्तर प्रदेश में जालाैन जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के अपहरण, बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

कोंच कोतवाली में देर रात पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि करीब छह माह पूर्व माेहल्ले का ही रहने वाला आयुष्मान जाटव पुत्र राजू जाटव उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। आरोप है कि वहां युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी के साथ जबरन बलात्कार किया।

पिता के आरोप के अनुसार, आरोपित ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को डराता रहा। इसी भय और दबाव के चलते आरोपित करीब छह माह तक लगातार नाबालिग का शोषण करता रहा। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप क्यों पीएम मोदी को टारगेट कर रहें? नाराजगी की वजह केवल डील या कुछ और…!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें