
Delhi : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति की हत्या के मामले में लड़ रही थी कानूनी लड़ाई
जानकारी के मुताबिक रचना यादव के पति की भी कुछ वर्ष पहले बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस हत्याकांड में रचना लगातार न्याय के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं दाखिल कर अपनी आवाज बुलंद की थी। बताया जा रहा है कि पति के हत्या मामले में सभी आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाए थे।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पति के हत्याकांड में शामिल कुछ बदमाश अभी भी फरार चल रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रचना यादव की हत्या उसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात गवाही से रोकने या दबाव बनाने के लिए तो नहीं की गई।
बेटी का आरोप: गवाही के डर से हुई हत्या
मृतका की बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता के हत्या मामले में मुकदमा गवाही के चरण में पहुंच चुका था और उसकी मां इस केस में अहम गवाह थीं। उसने बताया कि पिता के हत्याकांड में कुल छह आरोपी थे, जिनमें से एक सरगना भलस्वा इलाके का रहने वाला है, जो अब तक फरार चल रहा था। परिवार को आशंका है कि उसी गिरोह ने मुखबिरी के जरिए रचना यादव की हत्या करवाई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही शालीमार बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस वारदात ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।















