
नई दिल्ली: Google Pixel 9 सीरीज के यूजर्स जल्द ही AirDrop सपोर्ट के साथ Quick Share फीचर का इस्तेमाल करके iPhone यूजर्स के साथ सेफ और वायरलेस तरीके से फाइल शेयर कर पाएंगे। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है।
हालांकि अब तक यह सुविधा केवल Pixel 10 सीरीज तक ही सीमित थी, लेकिन Google अब इसे Pixel 9 और पुराने मॉडल तक लेकर आने की तैयारी कर रहा है।
Quick Share और AirDrop के साथ फाइल शेयरिंग
नवंबर 2025 में Google ने घोषणा की थी कि एंड्रॉइड यूजर्स अब Quick Share और AirDrop दोनों के जरिए iPhone यूजर्स के साथ आसानी से फाइल शेयर कर सकते हैं। Pixel 9 सीरीज के लिए यह फीचर iPhone के साथ भी काम करेगा, और Google जल्द इसका आधिकारिक ऐलान कर सकता है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया
Android Authority ने लेटेस्ट Android Canary बिल्ड का डीप एनालिसिस किया। इसमें पता चला कि Pixel 9 के लिए कुछ नई सिस्टम फाइलें जोड़ी गई हैं, जो iPhone से फाइल शेयर करने के लिए जरूरी हैं।
- ये फाइलें Pixel 9 के पुराने फर्मवेयर में मौजूद नहीं थीं
- गैर-फ्लैगशिप Pixel 9a में यह फीचर उपलब्ध न हो
नवंबर में Google ने क्या कहा था
Google ने पहले कहा था कि Quick Share + AirDrop फीचर को और ज्यादा एंड्रॉइड डिवाइसेज तक पहुंचाया जाएगा।कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सुविधा से सिक्योरिटी या प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- Apple का AirDrop भी प्रोटेक्टेड चैनल का इस्तेमाल करता है
- किसी भी फाइल को स्वीकार करने से पहले पॉपअप आता है
- पुराने AirDrop या Quick Share यूजर्स के लिए मॉडल पर कोई बदलाव नहीं
इस अपडेट के बाद Pixel 9 यूजर्स अब iPhone यूजर्स के साथ तुरंत और सुरक्षित फाइल शेयरिंग का अनुभव ले सकेंगे।















