Sitapur : पोषण योजनाओं में सुधार लाओ, वरना होगी कठोर कार्रवाई- डीएम

  • धीमी प्रगति पर सख्ती, कुपोषण मुक्ति के लिए प्रभावी एक्शन का निर्देश

Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की गहनतापूर्वक समीक्षा की और विभिन्न संकेतकों पर जनपद की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की सूचनाओं का संकलन कर पात्रों को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

​वीएचएसएनडी सत्रों को “मेले” के रूप में आयोजित करने का आदेश

​जिलाधिकारी ने कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर इन्फेंटोमीटर, स्टीडियोमीटर और वजन मशीन जैसे आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और बच्चों की लंबाई व माप का त्रुटिरहित विवरण पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाए।

डॉ. राजागणपति आर. ने वी.एच.एस.एन.डी. (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) सत्रों को व्यापक रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी तैनात कार्मिक समय से निर्धारित उपकरणों और दवाओं के साथ प्रतिभाग करें। उन्होंने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने तथा वीएचएसएनडी सत्रों को मेले के रूप में आयोजित करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक सत्र से पूर्व आयोजित करने, साथ ही आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम की क्लस्टर मीटिंग भी समय से कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं से संबंधित विवरण को अद्यतन रजिस्टर में शुद्धता के साथ भरने, उन्हें मानकों के अनुरूप पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करने तथा उनकी जरूरी जाँचें समय से कराने पर भी बल दिया। उन्होंने सभी प्रकार की डाटा फीडिंग का कार्य शुद्धता और समयबद्धता के साथ कराने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित कर हॉट कुक्ड मील का वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें