‘क्या तुम्हें पीरियड्स आए हैं? नाटक मत करो, सबूत दिखाओ..’, कॉलेज देर से पहुंची छात्रा तो लेक्चरर्स ने मारे ताने, लड़की की मौत

Viral News : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मलकाजगिरी स्थित सरकारी जूनियर कॉलेज में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रदेश को सदमे में डाल दिया है। इस घटना ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते और शिक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट की छात्रा वर्षिनी को अनुशासन के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज की दो महिला लेक्चरर्स लक्ष्मी और मधुरिमा ने छात्रा से उसकी निजता से जुड़े बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक सवाल पूछे।

परिजनों ने कहा कि छात्रा किसी कारणवश कॉलेज में थोड़ी देरी से पहुंची थी। इस छोटी सी देरी पर लेक्चरर्स ने उसे डांटने की बजाय, सभी सहपाठियों के सामने खड़ा कर दिया और उसका मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि इन लेक्चरर्स ने उसकी व्यक्तिगत मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए पूछा, “इतनी देर क्यों हुई? क्या तुम्हें पीरियड्स आए हैं? नाटक मत करो, तो हमें इसका सबूत दिखाओ।”

इस भद्दे और व्यक्तिगत हमले से छात्रा का आत्मसम्मान झकझोर कर रख दिया। कॉलेज से घर लौटने के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह अवसाद में चली गई। वह बार-बार उस अपमानजनक व्यवहार को याद कर रही थी। शाम को अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

माता-पिता ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का प्राथमिक अनुमान है कि उसकी मौत अत्यधिक मानसिक आघात और ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

घटना के बाद छात्र संगठनों व परिजनों ने भारी आक्रोश जताया है। मलकजगिरी सरकारी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी लेक्चरर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मारेड पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर वेंकटेश ने बताया कि पोस्टमार्टम में छात्रा की मौत का कारण ब्रेन स्ट्रोक है और यह घटना घर पर हुई है, इसलिए यह प्राकृतिक मौत है। फिर भी, परिजनों की शिकायत पर कॉलेज की दोनों महिला लेक्चरर्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : Unnao Rape Case : ‘प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो…’ पीड़िता और चाचा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सच हुआ तो बदल जाएगा केस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें