
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दिन में धूप से राहत जरूर मिली है, लेकिन तेज ठंडी हवाओं और खराब एक्यूआई के कारण लोगों की परेशानी बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, जहां रात के समय तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में सुबह के समय एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण की मार भी बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर आईएमडी के बीते दो दिनों के पूर्वानुमान पूरी तरह सटीक साबित नहीं हुए हैं। अत्यधिक ठंड और येलो अलर्ट की चेतावनी के बावजूद लगातार दो दिनों से अच्छी धूप निकलने से लोगों को दिन में राहत मिली है। धूप की वजह से ठिठुरन और कंपकंपी में कमी आई है, लेकिन रात का तापमान अभी भी 5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और सर्द रातें बनी रहेंगी। घना कोहरा और विजिबिलिटी में कमी को देखते हुए 9 जनवरी के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जबकि हवाएं करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इन हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का असर महसूस हो रहा है। शहरवार आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में तापमान 16/5 डिग्री और एक्यूआई 302, नोएडा में 18/7 और एक्यूआई 452, गाजियाबाद में 18/6 और एक्यूआई 424, गुरुग्राम में 18/7 और एक्यूआई 286, ग्रेटर नोएडा में 18/6 और एक्यूआई 396 तथा फरीदाबाद में 18/6 डिग्री के साथ एक्यूआई 453 दर्ज किया गया है।















