
Najibabad, Bijnor : भारतीय जनता पार्टी सरकार की “आपकी सरकार आपके द्वार” की भावना के अनुरूप ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण समस्याओं का समाधान गांव में ही करने हेतु ग्राम चौपाल के अंतर्गत आज ब्लॉक नजीबाबाद की ग्राम पंचायत मानपुर में चौपाल लगाकर अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी गईं और यथासंभव उनका निस्तारण किया गया।
इस दौरान गांव में लाइट लगवाने तथा जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर देने का ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा पशुओं को टीके न लगाए जाने का मामला जोरदार तरीके से उठाया गया। इसके अतिरिक्त पेंशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित समस्याओं के निस्तारण का भी आश्वासन दिया गया, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में कई नवीन योजनाएं शुरू की गई हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों द्वारा नहीं चलाया गया। इनमें आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आदि योजनाएं जनहित में संचालित की जा रही हैं।
ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक कृषि विकास अधिकारी, कम्युनिटी फेलो, स्वयं सहायता समूह के सहायक विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अधिकारी उपस्थित रहे।










