
Rupaidiha, Bahraich : कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने शुक्रवार देर शाम रुपईडीहा के नगर पंचायत कार्यालय में संचालित रैन बसेरा तथा नगर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अलाव स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी सबसे पहले रैन बसेरा पहुंचीं, जहां उन्होंने ठहरने की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिस्तर, कंबल, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जांच की। इसके बाद एसडीएम ने शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव की उपलब्धता, लकड़ी की आपूर्ति तथा जलाने के समय का भी परीक्षण किया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राम बदन सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।










