Bijnor : किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं – जिलाधिकारी

Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य में ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात रोजगार सेवकों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक ग्राम स्तर पर किसानों से सीधा संपर्क स्थापित कर फार्मर रजिस्ट्री के महत्व की जानकारी दें तथा पात्र किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों में घर-घर संपर्क कर किसानों का विवरण संकलित करें, आधार, खतौनी एवं बैंक खाते से संबंधित जानकारी का सत्यापन कर पंजीकरण की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। साथ ही, जिन किसानों का पंजीकरण किसी कारणवश लंबित है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग को अवगत कराएं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर मिलकर काम करें।

उन्होंने बताया कि बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगा, वे भविष्य में फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूनिक आईडी जेनरेट होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने और बैंकिंग लोन लेने में आसानी होगी। इससे प्रक्रिया सरल हो जाएगी और फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरांत किसी भी तरह के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे किसान सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल उठा सकेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ घनश्याम वर्मा, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें