Bahraich : पयागपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर गिरी गाज

Payagpur, Bahraich : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ. संजय शर्मा ने शुक्रवार को पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत सामने आने पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाया। जांच में तीन चिकित्सक एवं तीन पैरामेडिकल स्टाफ बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष, लैब, वार्डों तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी भी ली। कुछ स्थानों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, वहीं स्टाफ की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्यूटी में लापरवाही, बिना सूचना अनुपस्थिति और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रभारी अधीक्षक शरद भारती को निर्देश दिए कि रोस्टर का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ ने दवाओं के स्टॉक, उपकरणों की कार्यशीलता और रिकॉर्ड संधारण की भी समीक्षा की। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था और मरीजों की सुविधा से जुड़े कार्यों में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे।

इस कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने सीएमओ की सख्ती का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे पयागपुर सीएचसी की सेवाओं में सुधार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें