
- ट्रेनों के नियमित संचालन की उम्मीद तेज
Rupaidiha, Bahraich : रुपईडीहा के नेपालगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को निरीक्षण के बाद ट्रेन की बोगियां को स्टेशन पर लाकर खड़ा किया गया है जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उत्सुकता का माहौल देखने को मिला। प्लेटफॉर्म पर भारतीय तथा नेपाली नागरिकों पुरुष,महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में ट्रेन को देखने पहुंच रहे हैं । लंबे समय से बंद पड़े रेल संचालन को लेकर जनता में नई उम्मीद जग गई है कि जल्द ही नियमित यात्री सेवाएँ शुरू हो सकती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से नेपालगंज रुपईडीहा रेल मार्ग पर ट्रेनों के नियमित संचालन की प्रतीक्षा की जा रही है।
निरीक्षण ट्रेन के पहुंचने से यह संकेत मिलता है कि रेल विभाग द्वारा आवश्यक तकनीकी जाँच, ट्रैक परीक्षण और ओवरहेड सिस्टम की समीक्षा लगातार जारी है। लोगों का मानना है कि यह गतिविधियाँ रेलवे परियोजना के अंतिम चरण में प्रवेश की ओर इशारा कर रही हैं। स्टेशन पर पहुंचे यात्री व स्थानीय नागरिक ट्रेन को देखकर रोमांचित दिखे। बच्चों में विशेष उत्साह था, कई लोग मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए। स्थानीय व्यापारियों और परिवहन से जुड़े लोगों ने भी उम्मीद जताई कि रेल सेवा शुरू होने से क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आवाजाही की सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
रेलवे विभाग से आधिकारिक घोषणा भले ही अभी बाकी है, लेकिन ट्रेन की आमद ने सीमावर्ती क्षेत्र में बसे हजारों लोगों को एक बार फिर रेलवे से जुड़ी उम्मीदों को जीवित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही नियमित ट्रेन सेवा शुरू होती है, तो नेपालगंज और भारत के बीच आवागमन और मजबूत होगा तथा पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।










